सोना (Gold), चाँदी (Silver) बेचें: रेलिगेयर (Religare)

रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) ने आज सोना (Gold) में बिकवाली की सलाह दी है।
इसके मुताबिक सोना को 26200 रुपये के आसपास बेच कर 25800 और 25600 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 26350 रुपये का रखें यानी इसके ऊपर जाने पर सौदा काट कर निकल जायें।
चाँदी (Silver) में भी बिकवाली की सलाह है। रेलिगेयर के अनुसार चाँदी को 40625 रुपये के आसपास बेच कर 39500 और 39000 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 41350 रुपये का रखें।
ताँबा (Copper) में आज खरीदारी की सलाह है। इसके मुताबिक ताँबा को 412 रुपये के आसपास खरीद कर 422 और 426 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 408 रुपये के नीचे चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें।  
जस्ता (Zinc) में भी आज खरीदारी की सलाह है। इसके मुताबिक जस्ता को 111 रुपये के आसपास खरीद कर 113.50 रुपये और फिर 114.50 रुपये का लक्ष्य रखें लेकिन अगर कीमत 110 रुपये के नीचे चली जाये, तो सौदा काट लें। 
एल्युमिनियम (Aluminum) में बिकवाली की राय है। इसके मुताबिक एल्युमिनियम को 108 रुपये के आसपास बेच कर 106 और 105 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 109 रुपये के ऊपर चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें। (शेयर मंथन, 08 जुलाई 2013)