सोना (Gold), चाँदी (Silver) खरीदें: रेलिगेयर (Religare)

रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) ने आज सोना (Gold) में खरीदारी की सलाह दी है।

इसके मुताबिक सोना को 25950 रुपये के आसपास खरीद कर 26300 और 26440 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 25770 रुपये का रखें यानी इसके नीचे जाने पर सौदा काट कर निकल जायें।

चाँदी (Silver) में भी खरीदारी की सलाह है। रेलिगेयर के अनुसार चाँदी को 40000 रुपये के आसपास खरीद कर 40800 और 41550 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 39550 रुपये का रखें।
ताँबा (Copper) में आज खरीदारी की सलाह है। इसके मुताबिक ताँबा को 414 रुपये के आसपास खरीद कर 420 और 424 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 410 रुपये के नीचे चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें।  
जस्ता (Zinc) में भी आज खरीदारी की सलाह है। इसके मुताबिक जस्ता को 111.5 रुपये के आसपास खरीद कर 113.20 रुपये और फिर 114.10 रुपये का लक्ष्य रखें लेकिन अगर कीमत 110.5 रुपये के नीचे चली जाये, तो सौदा काट लें। 
एल्युमिनियम (Aluminum) में भी खरीदारी की राय है। इसके मुताबिक एल्युमिनियम को 106.7 रुपये के आसपास खरीद कर 108.30 और 109.20 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 106 रुपये के नीचे चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें। (शेयर मंथन, 09 जुलाई 2013)