सोना (Gold), चाँदी (Silver) खरीदें: रेलिगेयर (Religare)

रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) ने आज सोना (Gold) में खरीदारी की सलाह दी है।

इसके मुताबिक सोना को 27450 रुपये के आसपास खरीद कर 27750 और 27880 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 27300 रुपये का रखें यानी इसके नीचे जाने पर सौदा काट कर निकल जायें।

चाँदी (Silver) में भी खरीदारी की सलाह है। रेलिगेयर के अनुसार चाँदी को 41400 रुपये के आसपास खरीद कर 42350 और 42850 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 40900 रुपये का रखें।
ताँबा (Copper) में आज बिकवाली की सलाह है। इसके मुताबिक ताँबा को 425 रुपये के आसपास बेच कर 416 और 413 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 428 रुपये के ऊपर चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें।  
जस्ता (Zinc) में भी आज बिकवाली की सलाह है। इसके मुताबिक जस्ता को 110.70 रुपये के आसपास बेच कर 109 रुपये और फिर 108 रुपये का लक्ष्य रखें लेकिन अगर कीमत 111.50 रुपये के ऊपर चली जाये, तो सौदा काट लें। 
एल्युमिनियम (Aluminum) में भी बिकवाली की राय है। इसके मुताबिक एल्युमिनियम को 107.70 रुपये के आसपास बेच कर 106 और 105.20 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 108.50 रुपये के ऊपर चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें। (शेयर मंथन, 24 जुलाई 2013)