सोना (Gold), चाँदी (Silver) खरीदें: रेलिगेयर (Religare)

रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) ने आज सोना (Gold) में खरीदारी की सलाह दी है।
इसके मुताबिक सोना को 28100 रुपये के आसपास खरीद कर 28500 और 28675 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 27900 रुपये का रखें यानी इसके नीचे जाने पर सौदा काट कर निकल जायें।
चाँदी (Silver) में भी खरीदारी की सलाह है। रेलिगेयर के अनुसार चाँदी को 405005 रुपये के आसपास खरीद कर 41550 और 42200 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 39900 रुपये का रखें।
ताँबा (Copper) में आज खरीदारी की सलाह है। इसके मुताबिक ताँबा को 408 रुपये के आसपास खरीद कर 414 और 418 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 404 रुपये के नीचे चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें।  
जस्ता (Zinc) में भी आज खरीदारी की सलाह है। इसके मुताबिक जस्ता को 107.3 रुपये के आसपास खरीद कर 109 रुपये और फिर 110 रुपये का लक्ष्य रखें लेकिन अगर कीमत 106.2 रुपये के नीचे चली जाये, तो सौदा काट लें। 
एल्युमिनियम (Aluminum) में भी खरीदारी की राय है। इसके मुताबिक एल्युमिनियम को 103.6 रुपये के आसपास खरीद कर 105 और 106 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 102.5 रुपये के नीचे चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें। (शेयर मंथन, 30 जुलाई 2013)