सोना (Gold), चाँदी (Silver) खरीदें: रेलिगेयर (Religare)

रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) ने आज सोना (Gold) में खरीदारी की सलाह दी है।

इसके मुताबिक सोना को 28700 रुपये के आसपास खरीद कर 29000 और 29200 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 28480 रुपये का रखें यानी इसके नीचे जाने पर सौदा काट कर निकल जायें।

चाँदी (Silver) में भी खरीदारी की सलाह है। रेलिगेयर के अनुसार चाँदी को 41300 रुपये के आसपास खरीद कर 42200 और 42900 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 40600 रुपये का रखें।
ताँबा (Copper) में आज खरीदारी की सलाह है। इसके मुताबिक ताँबा को 412 रुपये के आसपास खरीद कर 418 और 422 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 408 रुपये के नीचे चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें।  
जस्ता (Zinc) में भी आज खरीदारी की सलाह है। इसके मुताबिक जस्ता को 111 रुपये के आसपास बेच कर 112.20 रुपये और फिर 113.20 रुपये का लक्ष्य रखें लेकिन अगर कीमत 110 रुपये के नीचे चली जाये, तो सौदा काट लें। 
एल्युमिनियम (Aluminum) में भी खरीदारी की राय है। इसके मुताबिक एल्युमिनियम को 107.20 रुपये के आसपास खरीद कर 108.30 और 109.20 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 106 रुपये के नीचे चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें। (शेयर मंथन, 31 जुलाई 2013)