सोना (Gold), चाँदी (Silver) बेचें: रेलिगेयर (Religare)

रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) ने आज सोना (Gold) में बिकवाली की सलाह दी है।

इसके मुताबिक सोना को 28090 रुपये के आसपास बेच कर 27750 और 27570 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 28300 रुपये का रखें यानी इसके ऊपर जाने पर सौदा काट कर निकल जायें।

चाँदी (Silver) में भी बिकवाली की सलाह है। रेलिगेयर के अनुसार चाँदी को 41850 रुपये के आसपास बेच कर 40750 और 40000 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 42350 रुपये का रखें।
ताँबा (Copper) में आज खरीदारी की सलाह है। इसके मुताबिक ताँबा को 421.50 रुपये के आसपास खरीद कर 429 और 432.50 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 417 रुपये के नीचे चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें।  
जस्ता (Zinc) में भी आज खरीदारी की सलाह है। इसके मुताबिक जस्ता को 111 रुपये के आसपास खरीद कर 112.80 रुपये और फिर 113.70 रुपये का लक्ष्य रखें लेकिन अगर कीमत 110 रुपये के नीचे चली जाये, तो सौदा काट लें। 
एल्युमिनियम (Aluminum) में भी खरीदारी की राय है। इसके मुताबिक एल्युमिनियम को 107.50 रुपये के आसपास खरीद कर 109 और 110 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 109 रुपये के नीचे चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें। (शेयर मंथन, 02 अगस्त 2013)