सोना (Gold), चाँदी (Silver) बेचें: रेलिगेयर (Religare)

रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) ने आज सोना (Gold) में बिकवाली की सलाह दी है।

इसके मुताबिक सोना को 28025 रुपये के आसपास बेच कर 27700 और 27550 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 28200 रुपये का रखें यानी इसके ऊपर जाने पर सौदा काट कर निकल जायें।

चाँदी (Silver) में भी बिकवाली की सलाह है। रेलिगेयर के अनुसार चाँदी को 42250 रुपये के आसपास बेच कर 41250 और 40700 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 42750 रुपये का रखें।
ताँबा (Copper) में आज खरीदारी की सलाह है। इसके मुताबिक ताँबा को 425 रुपये के आसपास खरीद कर 432 और 436 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 421 रुपये के नीचे चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें।  
जस्ता (Zinc) में भी आज खरीदारी की सलाह है। इसके मुताबिक जस्ता को 112.50 रुपये के आसपास खरीद कर 114 रुपये और फिर 115 रुपये का लक्ष्य रखें लेकिन अगर कीमत 111.60 रुपये के नीचे चली जाये, तो सौदा काट लें। 
एल्युमिनियम (Aluminum) में भी खरीदारी की राय है। इसके मुताबिक एल्युमिनियम को 108 रुपये के आसपास खरीद कर 109.60 और 110.50 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 107 रुपये के नीचे चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें। (शेयर मंथन, 06 अगस्त 2013)