सोना (Gold), चाँदी (Silver) बेचें: रेलिगेयर (Religare)

रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) ने आज सोना (Gold) में बिकवाली की सलाह दी है।

इसके मुताबिक सोना को 27750 रुपये के आसपास बेच कर 27470 और 27300 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 27950 रुपये का रखें यानी इसके ऊपर जाने पर सौदा काट कर निकल जायें।

चाँदी (Silver) में भी बिकवाली की सलाह है। रेलिगेयर के अनुसार चाँदी को 42150 रुपये के आसपास बेच कर 40950 और 40500 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 42700 रुपये का रखें।
ताँबा (Copper) में आज खरीदारी की सलाह है। इसके मुताबिक ताँबा को 425 रुपये के आसपास खरीद कर 433 और 437 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 421.7 रुपये के नीचे चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें।  
जस्ता (Zinc) में भी आज खरीदारी की सलाह है। इसके मुताबिक जस्ता को 112 रुपये के आसपास खरीद कर 113.5 रुपये और फिर 114.50 रुपये का लक्ष्य रखें लेकिन अगर कीमत 111 रुपये के नीचे चली जाये, तो सौदा काट लें। 
एल्युमिनियम (Aluminum) में भी खरीदारी की राय है। इसके मुताबिक एल्युमिनियम को 107.4 रुपये के आसपास बेच कर 109.25 और 110.3 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 106.20 रुपये के नीचे चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें। (शेयर मंथन, 07 अगस्त 2013)