सोना (Gold), चाँदी (Silver) खरीदें: रेलिगेयर (Religare)

रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) ने आज सोना (Gold) में खरीदारी की सलाह दी है।

इसके मुताबिक सोना को 28700 रुपये के आसपास खरीद कर 29070 और 29300 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 285 25रुपये का रखें यानी इसके नीचे जाने पर सौदा काट कर निकल जायें।

चाँदी (Silver) में भी खरीदारी की सलाह है। रेलिगेयर के अनुसार चाँदी को 45600 रुपये के आसपास खरीद कर 46800 और 47600 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 45100 रुपये का रखें।
ताँबा (Copper) में आज खरीदारी की सलाह है। इसके मुताबिक ताँबा को 446 रुपये के आसपास खरीद कर 452 और 455.50 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 442.50 रुपये के नीचे चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें।  
जस्ता (Zinc) में भी आज खरीदारी की सलाह है। इसके मुताबिक जस्ता को 116 रुपये के आसपास खरीद कर 118.10 रुपये और फिर 119.10 रुपये का लक्ष्य रखें लेकिन अगर कीमत 115 रुपये के नीचे चली जाये, तो सौदा काट लें। 
एल्युमिनियम (Aluminum) में भी खरीदारी की राय है। इसके मुताबिक एल्युमिनियम को 112.50 रुपये के आसपास खरीद कर 114.20 और 115.30 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 111.40 रुपये के नीचे चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें। (शेयर मंथन, 14 अगस्त 2013)