सोना (Gold), चाँदी (Silver) खरीदें : रेलिगेयर (Religare)

रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) ने आज सोना (Gold) में खरीदारी की सलाह दी है।

इसके मुताबिक सोना को 33180 रुपये के आसपास खरीद कर 33750 और 34010 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 33000 रुपये का रखें यानी इसके नीचे जाने पर सौदा काट कर निकल जायें।

चाँदी (Silver) में भी खरीदारी की सलाह है। रेलिगेयर के अनुसार चाँदी को 54900 रुपये के आसपास खरीद कर 56400 और 57300 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 54000 रुपये का रखें।
ताँबा (Copper) में आज खरीदारी की सलाह है। इसके मुताबिक ताँबा को 484 रुपये के आसपास खरीद कर 495.5 और 500 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 478 रुपये के नीचे चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें।  
जस्ता (Zinc) में भी आज खरीदारी की सलाह है। इसके मुताबिक जस्ता को 128 रुपये के आसपास खरीद कर 130.2 रुपये और फिर 131.3 रुपये का लक्ष्य रखें लेकिन अगर कीमत 126.7 रुपये के नीचे चली जाये, तो सौदा काट लें। 
एल्युमिनियम (Aluminum) में भी खरीदारी की राय है। इसके मुताबिक एल्युमिनियम को 121 रुपये के आसपास खरीद कर 123.7 और 125.2 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 119.9 रुपये के नीचे चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें। (शेयर मंथन, 29 अगस्त 2013)