सोना (Gold) बेचें, चाँदी (Silver) बेचें: रेलिगेयर (Religare)

रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) ने आज सोना (Gold) में बिकवाली की सलाह दी है।

इसके मुताबिक सोना को 31850 रुपये के आसपास बेच कर 31300 और 31000 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 32300 रुपये का रखें यानी इसके ऊपर जाने पर सौदा काट कर निकल जायें।

चाँदी (Silver) में भी बिकवाली की सलाह है। रेलिगेयर के अनुसार चाँदी को 55000 रुपये के आसपास बेच कर 53350 और 52600 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 55750 रुपये का रखें।
ताँबा (Copper) में आज बिकवाली की सलाह है। इसके मुताबिक ताँबा को 477.25 रुपये के आसपास बेच कर 469 और 464 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 483 रुपये के ऊपर चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें।  
जस्ता (Zinc) में भी आज बिकवाली की सलाह है। इसके मुताबिक जस्ता को 121.25 रुपये के आसपास बेच कर 119 रुपये और फिर 118 रुपये का लक्ष्य रखें लेकिन अगर कीमत 122.50 रुपये के ऊपर चली जाये, तो सौदा काट लें। 
एल्युमिनियम (Aluminum) में भी बिकवाली की राय है। इसके मुताबिक एल्युमिनियम को 116 रुपये के आसपास बेच कर 113.50 और 112.50 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 117 रुपये के ऊपर चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें। (शेयर मंथन, 10 सितंबर 2013)