सोना (Gold), चाँदी (Silver) बेचें: रेलिगेयर (Religare)

रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) ने आज सोना (Gold) में बिकवाली की सलाह दी है।

इसके मुताबिक सोना को 31150 रुपये के आसपास बेच कर 30500 और 30200 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 31500 रुपये का रखें यानी इसके ऊपर जाने पर सौदा काट कर निकल जायें।

चाँदी (Silver) में भी बिकवाली की सलाह है। रेलिगेयर के अनुसार चाँदी को 53300 रुपये के आसपास बेच कर 51350 और 50550 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 54150 रुपये का रखें।
ताँबा (Copper) में आज खरीदारी की सलाह है। इसके मुताबिक ताँबा को 471 रुपये के आसपास खरीद कर 474 और 477 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 468 रुपये के नीचे चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें।  
जस्ता (Zinc) में भी आज खरीदारी की सलाह है। इसके मुताबिक जस्ता को 117.50 रुपये के आसपास बेच कर 119.50 रुपये और फिर 120.60 रुपये का लक्ष्य रखें लेकिन अगर कीमत 116.50 रुपये के नीचे चली जाये, तो सौदा काट लें। 
एल्युमिनियम (Aluminum) में भी खरीदारी की राय है। इसके मुताबिक एल्युमिनियम को 112 रुपये के आसपास खरीद कर 114.25 और 115.50 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 111 रुपये के नीचे चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें। (शेयर मंथन, 11 सितंबर 2013)