सोना (Gold), चाँदी (Silver) खरीदें : रेलिगेयर (Religare)

रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) ने आज सोना (Gold) में खरीदारी की सलाह दी है।

इसके मुताबिक सोना को 29480 रुपये के आसपास खरीद कर 29200 और 29880 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 30165 रुपये का रखें यानी इसके ऊपर जाने पर सौदा काट कर निकल जायें।

चाँदी (Silver) में भी खरीदारी की सलाह है। रेलिगेयर के अनुसार चाँदी को 49000 रुपये के आसपास खरीद कर 50300 और 51100 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 48200 रुपये का रखें।
ताँबा (Copper) में आज बिकवाली की सलाह है। इसके मुताबिक ताँबा को 460 रुपये के आसपास बेच कर 446 और 409 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 465 रुपये के ऊपर चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें।  
जस्ता (Zinc) में भी आज बिकवाली की सलाह है। इसके मुताबिक जस्ता को 117.20 रुपये के आसपास बेच कर 115 रुपये और फिर 114 रुपये का लक्ष्य रखें लेकिन अगर कीमत 118.50 रुपये के ऊपर चली जाये, तो सौदा काट लें। 
एल्युमिनियम (Aluminum) में भी बिकवाली की राय है। इसके मुताबिक एल्युमिनियम को 118.80 रुपये के आसपास बेच कर 109.40 और 108 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 113 रुपये के ऊपर चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें। (शेयर मंथन, 16 सितंबर 2013)