सोना (Gold), चाँदी (Silver) बेचें: रेलिगेयर (Religare)

रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) ने आज सोना (Gold) में बिकवाली की सलाह दी है।

इसके मुताबिक सोना को 29900 रुपये के आसपास बेच कर 29540 और 29400 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 30100 रुपये का रखें यानी इसके ऊपर जाने पर सौदा काट कर निकल जायें।

चाँदी (Silver) में भी बिकवाली की सलाह है। रेलिगेयर के अनुसार चाँदी को 50450 रुपये के आसपास बेच कर 48800 और 48000 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 51200 रुपये का रखें।
ताँबा (Copper) में आज बिकवाली की सलाह है। इसके मुताबिक ताँबा को 459 रुपये के आसपास बेच कर 452 और 447.5 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 462 रुपये के ऊपर चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें।  
जस्ता (Zinc) में भी आज बिकवाली की सलाह है। इसके मुताबिक जस्ता को 117.2 रुपये के आसपास बेच कर 115.2 रुपये और फिर 114 रुपये का लक्ष्य रखें लेकिन अगर कीमत 118.5 रुपये के ऊपर चली जाये, तो सौदा काट लें। 
एल्युमिनियम (Aluminum) में भी बिकवाली की राय है। इसके मुताबिक एल्युमिनियम को 111 रुपये के आसपास बेच कर 109 और 108 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 112 रुपये के ऊपर चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें। (शेयर मंथन, 18 सितंबर 2013)