सोना (Gold), चाँदी (Silver) खरीदें : रेलिगेयर (Religare)

रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) ने आज सोना (Gold) में खरीदारी की सलाह दी है।

इसके मुताबिक सोना को 29700 रुपये के आसपास खरीद कर 30200 और 30470 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 29450 रुपये का रखें यानी इसके नीचे जाने पर सौदा काट कर निकल जायें।

चाँदी (Silver) में भी खरीदारी की सलाह है। रेलिगेयर के अनुसार चाँदी को 48600 रुपये के आसपास खरीद कर 51150 और 51900 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 47500 रुपये का रखें।
ताँबा (Copper) में आज खरीदारी की सलाह है। इसके मुताबिक ताँबा को 460 रुपये के आसपास खरीद कर 473 और 477.5 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 455 रुपये के  नीचे चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें।  
जस्ता (Zinc) में भी आज खरीदारी की सलाह है। इसके मुताबिक जस्ता को 116 रुपये के आसपास खरीद कर 119.2 रुपये और फिर 120.5 रुपये का लक्ष्य रखें लेकिन अगर कीमत 115 रुपये के नीचे चली जाये, तो सौदा काट लें। 
एल्युमिनियम (Aluminum) में भी खरीदारी की राय है। इसके मुताबिक एल्युमिनियम को 110 रुपये के आसपास खरीद कर 113 और 114.2 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 109 रुपये के नीचे चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें। (शेयर मंथन, 19 सितंबर 2013)