सोना (Gold), चाँदी (Silver) खरीदें : रेलिगेयर (Religare)

रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) ने आज सोना (Gold) में खरीदारी की सलाह दी है।

इसके मुताबिक सोना को 29250 रुपये के आसपास खरीद कर 29750 और 30050 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 28950 रुपये का रखें यानी इसके नीचे जाने पर सौदा काट कर निकल जायें।

चाँदी (Silver) में भी खरीदारी की सलाह है। रेलिगेयर के अनुसार चाँदी को 48000 रुपये के आसपास खरीद कर 49350 और 50000 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 47250 रुपये का रखें।
ताँबा (Copper) में आज खरीदारी की सलाह है। इसके मुताबिक ताँबा को 450 रुपये के आसपास खरीद कर 458 और 462.25 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 446.50 रुपये के नीचे चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें।  
जस्ता (Zinc) में आज बिकवाली की सलाह है। इसके मुताबिक जस्ता को 116.25 रुपये के आसपास बेच कर 114.50 रुपये और फिर 113.50 रुपये का लक्ष्य रखें लेकिन अगर कीमत 117.50 रुपये के ऊपर चली जाये, तो सौदा काट लें। 
एल्युमिनियम (Aluminum) में खरीदारी की राय है। इसके मुताबिक एल्युमिनियम को 112.80 रुपये के आसपास खरीद कर 113.60 और 114.50 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 111.80 रुपये के नीचे चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें। (शेयर मंथन, 04 अक्टूबर 2013)