सोना (Gold), चाँदी (Silver) खरीदें : रेलिगेयर (Religare)

रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) ने आज सोना (Gold) में खरीदारी की सलाह दी है।

इसके मुताबिक सोना को 29000 रुपये के आसपास खरीद कर 29500 और 29750 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 28800 रुपये का रखें यानी इसके नीचे जाने पर सौदा काट कर निकल जायें।

चाँदी (Silver) में भी खरीदारी की सलाह है। रेलिगेयर के अनुसार चाँदी को 48350 रुपये के आसपास खरीद कर 49650 और 50250 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 47750 रुपये का रखें।
ताँबा (Copper) में आज बिकवाली की सलाह है। इसके मुताबिक ताँबा को 450 रुपये के आसपास बेच कर 444.5 और 441 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 454 रुपये के ऊपर चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें।  
जस्ता (Zinc) में आज खरीदारी की सलाह है। इसके मुताबिक जस्ता को 114.5 रुपये के आसपास खरीद कर 116.6 रुपये और फिर 117.5 रुपये का लक्ष्य रखें लेकिन अगर कीमत 113.5 रुपये के नीचे चली जाये, तो सौदा काट लें। 
एल्युमिनियम (Aluminum) में भी खरीदारी की राय है। इसके मुताबिक एल्युमिनियम को 113 रुपये के आसपास खरीद कर 115 और 116.1 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 112 रुपये के नीचे चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें। (शेयर मंथन, 10 अक्टूबर 2013)