सोना (Gold), चाँदी (Silver) बेचें : रेलिगेयर (Religare)

रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) ने आज सोना (Gold) में बिकवाली की सलाह दी है।

इसके मुताबिक सोना को 28590 रुपये के आसपास बेच कर 28145 और 27900 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 28860 रुपये का रखें यानी इसके ऊपर जाने पर सौदा काट कर निकल जायें।

चाँदी (Silver) में भी बिकवाली की सलाह है। रेलिगेयर के अनुसार चाँदी को 47150 रुपये के आसपास बेच कर 46350 और 45790 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 47960 रुपये का रखें।
ताँबा (Copper) में आज खरीदारी की सलाह है। इसके मुताबिक ताँबा को 441 रुपये के आसपास बेच कर 450.20 और 454 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 436 रुपये के नीचे चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें।  
जस्ता (Zinc) में भी आज खरीदारी की सलाह है। इसके मुताबिक जस्ता को 114 रुपये के आसपास खरीद कर 116.1 रुपये और फिर 117.25 रुपये का लक्ष्य रखें लेकिन अगर कीमत 113 रुपये के नीचे चली जाये, तो सौदा काट लें। 
एल्युमिनियम (Aluminum) में भी खरीदारी की राय है। इसके मुताबिक एल्युमिनियम को 112 रुपये के आसपास खरीद कर 115 और 116.80 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 110.6 रुपये के नीचे चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें। (शेयर मंथन, 14 अक्टूबर 2013)