सोना (Gold), चाँदी (Silver) खरीदें : रेलिगेयर (Religare)

रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) ने आज सोना (Gold) में खरीदारी की सलाह दी है।

इसके मुताबिक सोना को 29950 रुपये के आसपास खरीद कर 30250 और 30500 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 29775 रुपये का रखें यानी इसके नीचे जाने पर सौदा काट कर निकल जायें।

चाँदी (Silver) में भी खरीदारी की सलाह है। रेलिगेयर के अनुसार चाँदी को 48000 रुपये के आसपास खरीद कर 48935 और 49350 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 47600 रुपये का रखें।
ताँबा (Copper) में आज खरीदारी की सलाह है। इसके मुताबिक ताँबा को 456 रुपये के आसपास खरीद कर 462 और 465 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 452.50 रुपये के नीचे चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें।  
जस्ता (Zinc) में भी आज खरीदारी की सलाह है। इसके मुताबिक जस्ता को 118.90 रुपये के आसपास खरीद कर 120.50 रुपये और फिर 121.40 रुपये का लक्ष्य रखें लेकिन अगर कीमत 118 रुपये के नीचे चली जाये, तो सौदा काट लें। 
एल्युमिनियम (Aluminum) में भी खरीदारी की राय है। इसके मुताबिक एल्युमिनियम को 112.50 रुपये के आसपास खरीद कर 114 और 115 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 111.60 रुपये के नीचे चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें। (शेयर मंथन, 12 नवंबर 2012)