सोना (Gold) खरीदें, चाँदी (Silver) बेचें : रेलिगेयर (Religare)

रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) ने आज सोना (Gold) में खरीदारी की सलाह दी है।

इसके मुताबिक सोना को 30200 रुपये के आसपास खरीद कर 30580 और 30720 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 30025 रुपये का रखें यानी इसके नीचे जाने पर सौदा काट कर निकल जायें।

चाँदी (Silver) में बिकवाली की सलाह है। रेलिगेयर के अनुसार चाँदी को 48250 रुपये के आसपास बेच कर 47250 और 46600 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 48900 रुपये का रखें।
ताँबा (Copper) में आज खरीदारी की सलाह है। इसके मुताबिक ताँबा को 456.50 रुपये के आसपास खरीद कर 461 और 464 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 452.50 रुपये के नीचे चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें।  
जस्ता (Zinc) में भी आज खरीदारी की सलाह है। इसके मुताबिक जस्ता को 119 रुपये के आसपास खरीद कर 120.60 रुपये और फिर 121.70 रुपये का लक्ष्य रखें लेकिन अगर कीमत 118 रुपये के नीचे चली जाये, तो सौदा काट लें। 
एल्युमिनियम (Aluminum) में भी खरीदारी की राय है। इसके मुताबिक एल्युमिनियम को 113 रुपये के आसपास खरीद कर 114.50 और 115.65 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 1112 रुपये के नीचे चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें। (शेयर मंथन, 13 नवंबर 2013)