सोना (Gold), चाँदी (Silver) बेचें : रेलिगेयर (Religare)

रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) ने आज सोना (Gold) में बिकवाली की सलाह दी है।

इसके मुताबिक सोना को 30450 रुपये के आसपास बेच कर 30120 और 29970 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 30580 रुपये का रखें यानी इसके ऊपर जाने पर सौदा काट कर निकल जायें।

चाँदी (Silver) में भी बिकवाली की सलाह है। रेलिगेयर के अनुसार चाँदी को 47350 रुपये के आसपास बेच कर 46200 और 45700 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 47900 रुपये का रखें।
ताँबा (Copper) में आज बिकवाली की सलाह है। इसके मुताबिक ताँबा को 444 रुपये के आसपास बेच कर 438 और 435 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 447 रुपये के ऊपर चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें।  
जस्ता (Zinc) में भी आज बिकवाली की सलाह है। इसके मुताबिक जस्ता को 119 रुपये के आसपास बेच कर 117 रुपये और फिर 116 रुपये का लक्ष्य रखें लेकिन अगर कीमत 120 रुपये के ऊपर चली जाये, तो सौदा काट लें। 
एल्युमिनियम (Aluminum) में भी बिकवाली की राय है। इसके मुताबिक एल्युमिनियम को 111.50 रुपये के आसपास बेच कर 109.80 और 109 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 112.40 रुपये के ऊपर चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें। (शेयर मंथन, 18 नवंबर 2012)