सोना (Gold), चाँदी (Silver) बेचें: रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities)

रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) ने आज सोना (Gold) और चाँदी (Silver) में बिकवाली की सलाह दी है।
इसके मुताबिक सोना को 28900 रुपये के आसपास बेच कर 28500 और 28325 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 29120 रुपये का रखें यानी इसके ऊपर जाने पर सौदा काट कर निकल जायें।
चाँदी (Silver) में भी बिकवाली की सलाह है। रेलिगेयर के अनुसार चाँदी को 45350 रुपये के आसपास बेच कर 44000 और 43400 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 46100 रुपये का रखें यानी इसके ऊपर जाने पर सौदा काट कर निकल जायें।
ताँबा (Copper) में आज बिकवाली की सलाह है। इसके मुताबिक ताँबा को 462 रुपये के आसपास बेच कर 456.50 और 453 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। घाटा काटने का स्तर 465 रुपये का रखें यानी जब इसकी कीमत इससे ऊपर चली जाये तो इस सौदे से निकल जायें। 
जस्ता (Zinc) में भी आज खरीदारी की सलाह है। इसके मुताबिक जस्ता को 123.75 रुपये के आसपास खरीद कर 124.50 रुपये और फिर 126 रुपये का लक्ष्य रखें लेकिन अगर कीमत 122.50 रुपये के नीचे चली जाये, तो सौदा काट लें।
रेलिगेयर कमोडिटीज ने एल्युमिनियम (Aluminum) में बिकवाली की राय दी है। इसके मुताबिक एल्युमिनियम को 110 रुपये के आसपास बेच कर 108 और 107 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 111 रुपये के ऊपर चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें। (शेयर मंथन, 18 दिसंबर 2013)