सोना (Gold), चाँदी (Silver) बेचें : रेलिगेयर (Religare)

रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) ने आज सोना (Gold) में बिकवाली की सलाह दी है।

इसके मुताबिक सोना को 28550 रुपये के आसपास बेच कर 28250 और 28050 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 28700 रुपये का रखें यानी इसके ऊपर जाने पर सौदा काट कर निकल जायें।

चाँदी (Silver) में भी बिकवाली की सलाह है। रेलिगेयर के अनुसार चाँदी को 44450 रुपये के आसपास बेच कर 43500 और 42700 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 45000 रुपये का रखें।
ताँबा (Copper) में आज बिकवाली की सलाह है। इसके मुताबिक ताँबा को 459.25 रुपये के आसपास बेच कर 454 और 451 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 462 रुपये के ऊपर चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें।  
जस्ता (Zinc) में आज खरीदारी की सलाह है। इसके मुताबिक जस्ता को 126.75 रुपये के आसपास खरीद कर 128.75 रुपये और फिर 130 रुपये का लक्ष्य रखें लेकिन अगर कीमत 125.50 रुपये के नीचे चली जाये, तो सौदा काट लें। 
एल्युमिनियम (Aluminum) में बिकवाली की राय है। इसके मुताबिक एल्युमिनियम को 107.50 रुपये के आसपास बेच कर 105.90 और 105 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 108.50 रुपये के ऊपर चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें। (शेयर मंथन, 24 दिसंबर 2013)