सोना (Gold), चाँदी (Silver) खरीदें : रेलिगेयर (Religare)

रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) ने आज सोना (Gold) में खरीदारी की सलाह दी है।

इसके मुताबिक सोना को 28500 रुपये के आसपास खरीद कर 28820 और 29000 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 28450 रुपये का रखें यानी इसके नीचे जाने पर सौदा काट कर निकल जायें।

चाँदी (Silver) में भी खरीदारी की सलाह है। रेलिगेयर के अनुसार चाँदी को 44200 रुपये के आसपास खरीद कर 45600 और 46200 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 43500 रुपये का रखें।
ताँबा (Copper) में आज खरीदारी की सलाह है। इसके मुताबिक ताँबा को 465.50 रुपये के आसपास खरीद कर 472 और 475 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 462 रुपये के नीचे चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें।  
जस्ता (Zinc) में भी आज खरीदारी की सलाह है। इसके मुताबिक जस्ता को 1275.0 रुपये के आसपास खरीद कर 130 रुपये और फिर 131 रुपये का लक्ष्य रखें लेकिन अगर कीमत 126.50 रुपये के नीचे चली जाये, तो सौदा काट लें। 
एल्युमिनियम (Aluminum) में भी खरीदारी की राय है। इसके मुताबिक एल्युमिनियम को 109.50 रुपये के आसपास खरीद कर 112 और 113 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 108.50 रुपये के नीचे चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें। (शेयर मंथन, 02 जनवरी 2013)