सोना (Gold), चाँदी (Silver) खरीदें : रेलिगेयर (Religare)

रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) ने आज सोना (Gold) में खरीदारी की सलाह दी है।
इसके मुताबिक सोना को 28800 रुपये के आसपास खरीद कर 29290 और 29480 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 28620 रुपये का रखें।
चाँदी (Silver) में भी खरीदारी की सलाह है। रेलिगेयर के अनुसार चाँदी को 43800 रुपये के आसपास खरीद कर 44750 और 45450 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 43200 रुपये का रखें।
ताँबा (Copper) में आज खरीदारी की सलाह है। इसके मुताबिक ताँबा को 453 रुपये के आसपास खरीद कर 462 और 467 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 450 रुपये के नीचे चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें।  
जस्ता (Zinc) में आज बिकवाली की सलाह है। इसके मुताबिक जस्ता को 127 रुपये के आसपास बेच कर 124.50 रुपये और फिर 123 रुपये का लक्ष्य रखें लेकिन अगर कीमत 128.20 रुपये के ऊपर चली जाये, तो सौदा काट लें। 
एल्युमिनियम (Aluminum) में खरीदारी की राय है। इसके मुताबिक एल्युमिनियम को 106 रुपये के आसपास खरीद कर 108 और 109 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 105 रुपये के नीचे चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें। (शेयर मंथन, 13 जनवरी 2014)