सोना (Gold), चाँदी (Silver) बेचें : रेलिगेयर (Religare)

रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) ने आज सोना (Gold) में बिकवाली की सलाह दी है।

इसके मुताबिक सोना को 29675 रुपये के आसपास बेच कर 29355 और 29250 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 29850 रुपये का रखें यानी इसके ऊपर जाने पर सौदा काट कर निकल जायें।

चाँदी (Silver) में भी बिकवाली की सलाह है। रेलिगेयर के अनुसार चाँदी को 44800 रुपये के आसपास बेच कर 43600 और 42800 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 45650 रुपये का रखें।
ताँबा (Copper) में आज बिकवाली की सलाह है। इसके मुताबिक ताँबा को 456.50 रुपये के आसपास बेच कर 450 और 446.50 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 461 रुपये के ऊपर चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें।  
जस्ता (Zinc) में भी आज बिकवाली की सलाह है। इसके मुताबिक जस्ता को 126 रुपये के आसपास बेच कर 124 रुपये और फिर 123 रुपये का लक्ष्य रखें लेकिन अगर कीमत 127 रुपये के ऊपर चली जाये, तो सौदा काट लें। 
एल्युमिनियम (Aluminum) में भी बिकवाली की राय है। इसके मुताबिक एल्युमिनियम को 108.75 रुपये के आसपास बेच कर 107 और 106 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 110 रुपये के ऊपर चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें। (शेयर मंथन, 29 जनवरी 2014)