सोना (Gold), चाँदी (Silver) बेचें : रेलिगेयर (Religare)

रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) ने आज सोना (Gold) में बिकवाली की सलाह दी है।

इसके मुताबिक सोना को 28850 रुपये के आसपास बेच कर 28600 और 28450 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 2890 5रुपये का रखें यानी इसके ऊपर जाने पर सौदा काट कर निकल जायें।

चाँदी (Silver) में भी बिकवाली की सलाह है। रेलिगेयर के अनुसार चाँदी को 44900 रुपये के आसपास बेच कर 43700 और 42900 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 45300 रुपये का रखें।
ताँबा (Copper) में आज बिकवाली की सलाह है। इसके मुताबिक ताँबा को 445 रुपये के आसपास बेच कर 439 और 436 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 448 रुपये के ऊपर चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें।  
जस्ता (Zinc) में भी आज बिकवाली की सलाह है। इसके मुताबिक जस्ता को 124.20 रुपये के आसपास बेच कर 122.50 रुपये और फिर 121.50 रुपये का लक्ष्य रखें लेकिन अगर कीमत 125.20 रुपये के ऊपर चली जाये, तो सौदा काट लें। 
एल्युमिनियम (Aluminum) में भी बिकवाली की राय है। इसके मुताबिक एल्युमिनियम को 106 रुपये के आसपास बेच कर 104 और 103 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 107 रुपये के ऊपर चली जाये, तो घाटा काट कर सौदे से निकल जायें। (शेयर मंथन, 06 फरवरी 2014)