सोना (Gold), चाँदी (Silver) खरीदें : रेलिगेयर (Religare)

रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) ने आज सोना (Gold) में खरीदारी की सलाह दी है।

इसके मुताबिक सोना को 29250 रुपये के आसपास खरीद कर 29500 और 29700 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 29100 रुपये का रखें यानी इसके नीचे जाने पर सौदा काट कर निकल जायें।

चाँदी (Silver) में भी खरीदारी की सलाह है। रेलिगेयर के अनुसार चाँदी को 46000 रुपये के आसपास खरीद कर 47200 और 48000 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 45400 रुपये का रखें।
ताँबा (Copper) में आज बिकवाली की सलाह है। इसके मुताबिक ताँबा को 448 रुपये के आसपास बेच कर 443 और 440 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 452.50 रुपये के ऊपर चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें।  
जस्ता (Zinc) में भी आज खरीदारी की सलाह है। इसके मुताबिक जस्ता को 125.50 रुपये के आसपास बेच कर 127.40 रुपये और फिर 128.40 रुपये का लक्ष्य रखें लेकिन अगर कीमत 124.60 रुपये के ऊपर चली जाये, तो सौदा काट लें। 
एल्युमिनियम (Aluminum) में भी खरीदारी की राय है। इसके मुताबिक एल्युमिनियम को 105 रुपये के आसपास बेच कर 107 और 108 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 104.25 रुपये के नीचे चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें। (शेयर मंथन, 17 फरवरी 2014)