सोना (Gold), चाँदी (Silver) खरीदें : रेलिगेयर (Religare)

रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) ने आज सोना (Gold) में खरीदारी की सलाह दी है।

इसके मुताबिक सोना को 30500 रुपये के आसपास खरीद कर 30750 और 30950 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 30300 रुपये का रखें यानी इसके नीचे जाने पर सौदा काट कर निकल जायें।

चाँदी (Silver) में भी खरीदारी की सलाह है। रेलिगेयर के अनुसार चाँदी को 47700 रुपये के आसपास खरीद कर 48600 और 49200 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 47100 रुपये का रखें।
ताँबा (Copper) में आज खरीदारी की सलाह है। इसके मुताबिक ताँबा को 436 रुपये के आसपास खरीद कर 443 और 446.50 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 432.50 रुपये के नीचे चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें।  
जस्ता (Zinc) में भी आज खरीदारी की सलाह है। इसके मुताबिक जस्ता को 128.50 रुपये के आसपास खरीद कर 130.25 रुपये और फिर 131.30 रुपये का लक्ष्य रखें लेकिन अगर कीमत 127.50 रुपये के नीचे चली जाये, तो सौदा काट लें। 
एल्युमिनियम (Aluminum) में आज बिकवाली की राय है। इसके मुताबिक एल्युमिनियम को 107 रुपये के आसपास बेच कर 105 और 104 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 108 रुपये के ऊपर चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें। (शेयर मंथन, 04 मार्च 2014)