सोना (Gold) खरीदें, चाँदी (Silver) बेचें: रेलिगेयर (Religare)

रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) ने आज सोना (Gold) में खरीदारी की सलाह दी है।

इसके मुताबिक सोना को 30000 रुपये के आसपास खरीद कर 30400 और 30600 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 29750 रुपये का रखें यानी इसके नीचे जाने पर सौदा काट कर निकल जायें।

चाँदी (Silver) में बिकवाली की सलाह है। रेलिगेयर के अनुसार चाँदी को 46800 रुपये के आसपास बेच कर 45600 और 44800 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 47400 रुपये का रखें।

ताँबा (Copper) में आज बिकवाली की सलाह है। इसके मुताबिक ताँबा को 426 रुपये के आसपास बेच कर 417 और 413 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 432 रुपये के ऊपर चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें।  

जस्ता (Zinc) में भी आज बिकवाली की सलाह है। इसके मुताबिक जस्ता को 127.80 रुपये के आसपास बेच कर 125 रुपये और फिर 124 रुपये का लक्ष्य रखें लेकिन अगर कीमत 129 रुपये के ऊपर चली जाये, तो सौदा काट लें। 

एल्युमिनियम (Aluminum) में खरीदारी की राय है। इसके मुताबिक एल्युमिनियम को 105.50 रुपये के आसपास खरीद कर 107.30 और 108.50 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 104.50 रुपये के ऊपर चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें। (शेयर मंथन, 10 मार्च 2014)