सोना (Gold), चाँदी (Silver) बेचें : रेलिगेयर (Religare)

रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) ने आज सोना (Gold) में बिकवाली की सलाह दी है।

इसके मुताबिक सोना को 29100 रुपये के आसपास बेच कर 28680 और 28550 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 29320 रुपये का रखें यानी इसके ऊपर जाने पर सौदा काट कर निकल जायें।

चाँदी (Silver) में भी बिकवाली की सलाह है। रेलिगेयर के अनुसार चाँदी को 4410 7रुपये के आसपास बेच कर 42700 और 42000 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 44650 रुपये का रखें।

ताँबा (Copper) में आज खरीदारी की सलाह है। इसके मुताबिक ताँबा को 400.20 रुपये के आसपास खरीद कर 407.80 और 410.50 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 396 रुपये के नीचे चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें।  

जस्ता (Zinc) में भी आज खरीदारी की सलाह है। इसके मुताबिक जस्ता को 118.30 रुपये के आसपास खरीद कर 120.50 रुपये और फिर 121.50 रुपये का लक्ष्य रखें लेकिन अगर कीमत 117.40 रुपये के ऊपर चली जाये, तो सौदा काट लें। 

एल्युमिनियम (Aluminum) में भी खरीदारी की राय है। इसके मुताबिक एल्युमिनियम को 104.20 रुपये के आसपास खरीद कर 105.30 और 106.20 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 103.50 रुपये के नीचे चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें। (शेयर मंथन, 26 मार्च 2014)