सोना (Gold) खरीदें, चाँदी (Silver) खरीदें : रेलिगेयर (Religare)

रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) ने आज सोना (Gold) में खरीदारी की सलाह दी है।

इसके मुताबिक सोना को 28325 रुपये के ऊपर खरीद कर 28600 और 28750 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 28150 रुपये का रखें यानी इसके नीचे जाने पर सौदा काट लें। 

चाँदी (Silver) में आज खरीदारी की सलाह है। रेलिगेयर के अनुसार चाँदी को 43600 रुपये के आसपास खरीद कर 44200 और 44650 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 43000 रुपये का रखें। 

तांबा (Copper) में आज खरीदारी की सलाह दी गयी है। इसके मुताबिक तांबा को 403.50 रुपये के आसपास खरीद कर 410 और 413 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 399.50 रुपये के नीचे चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें।

जस्ता (Zinc) में भी खरीदारी की सलाह है। इसके मुताबिक जस्ता को 121 रुपये के आसपास खरीद कर 123 रुपये और 124 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 120 रुपये के नीचे चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें। 

एल्युमिनियम (Aluminum) में आज खरीदारी की राय है। इसके मुताबिक एल्युमिनियम को 107.90 रुपये के आसपास बेच कर 109.75 रुपये और 110.50 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 107 रुपये के नीचे चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें। (शेयर मंथन, 09 अप्रैल 2014)