सोना (Gold), चाँदी (Silver) खरीदें : रेलिगेयर (Religare)

रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) के मुताबिक आज सोना (Gold) को 26450 रुपये के आसपास खरीदा जा सकता है। 

इसमें 26850 और 26950 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इसमें घाटा काटने का स्तर 26300 रुपये का रखें।

चाँदी (Silver) को 35900 रुपये के आसपास खरीद कर 36750 और 37100 रुपये का लक्ष्य रख सकते हैं। इसमें घाटा काटने का स्तर 35500 रुपये से नीचे रखें।

ताँबा (Copper) में 414 रुपये से आसपास खरीद कर 420 और 423 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इसमें घाटा काटने का स्तर 412 रुपये का रखें।

जस्ता (Zinc) को 139 रुपये के आसपास खरीद कर 140.60 और 141.50 रुपये का लक्ष्य रखें। घाटा काटने का स्तर 138.20 रुपये का रखें।

एल्युमिनियम (Aluminium) को 125.40 रुपये के आसपास खरीद कर 127 और 128 रुपये का लक्ष्य रखें। इसमें घाटा काटने का स्तर 124.70 रुपये का रखें। (शेयर मंथन, 20 नवंबर 2014)