सोना (Gold) बेचे, चाँदी (Silver) खरीदें : रेलिगेयर (Religare)

रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) ने आज सोना (Gold) में बिकवाली की सलाह दी है।

इसके मुताबिक सोना को 26540 रुपये के आसपास बेच कर 26200 रुपये और 26050 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 26650 रुपये का रखें यानी इसके ऊपर जाने पर सौदा काट कर निकल जायें।

चाँदी (Silver) में भी खरीदारी की सलाह है। रेलिगेयर के अनुसार चाँदी को 36250 रुपये के आसपास खरीद कर 36850 और 37500 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 35900 रुपये का रखें।

तांबा (Copper) में आज बिकवाली की सलाह है। इसके मुताबिक तांबा को 407.50 रुपये के आसपास बेच कर 399 औऱ 395 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। अगर कीमत 412 रुपये के ऊपर चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें।

जस्ता (Zinc) में आज बिकवाली की सलाह दी गयी है। इसके मुताबिक जस्ता को 141.20 के आसपास बेच कर 138.90 रुपये और 137.50 रुपये का लक्ष्य रखें। लेकिन अगर कीमत 142.50 रुपये के ऊपर चली जाये, तो सौदा काट लें।

एल्युमिनियम (Aluminum) में खरीदारी की राय है। इसके मुताबिक एल्युमिनियम को 127.70 रुपये के आसपास खरीद कर 129.50 और 130.80 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 126.50 रुपये के नीचे चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें। (शेयर मंथन, 26 नवंबर 2014)