सोना (Gold), चाँदी (Silver) बेचें : रेलिगेयर (Religare)

रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare COMMODITIES) ने आज सोना (GOLD) में बिकवाली की सलाह दी है।

इसके मुताबिक सोना को 26940 रुपये के आसपास बेच कर 26790 रुपये और 26600 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 27100 रुपये का रखें यानी इसके ऊपर जाने पर सौदा काट कर निकल जायें।

चाँदी (Silver) में भी बिकवाली की सलाह है। रेलिगेयर के अनुसार चाँदी को 38140 रुपये के आसपास बेच कर 38150 और 37900 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 38650 रुपये का रखें।

तांबा (Copper) में आज खरीदारी की सलाह है। इसके मुताबिक तांबा को 407 रुपये के आसपास खरीद कर 414-417.20 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 404 रुपये के नीचे चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें।

जस्ता (Zinc) में आज खरीदारी की सलाह दी गयी है। इसके मुताबिक जस्ता को 136 रुपये के आसपास खरीद कर 138.20 और 139 और इससे ऊपर का लक्ष्य रखा जा सकता है। इसमें घाटा काटने का स्तर 135.20 रुपये का रखें। 

एल्युमिनियम (Aluminum) में बिकवाली की राय है। इसके मुताबिक एल्युमिनियम को 121.50 रुपये के आसपास बेच कर 120 और 119 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 122.30 रुपये के ऊपर चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें। (शेयर मंथन, 15 दिसंबर 2014)