सोना (Gold), चाँदी (Silver) खरीदें : रेलिगेयर (Religare)

रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) ने आज सोना (GOLD) में खरीदारी की सलाह दी है।

इसके मुताबिक सोना को 26500 रुपये के आसपास खरीद कर 26750 रुपये और 26810 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 26350 रुपये का रखें यानी इसके नीचे जाने पर सौदा काट कर निकल जायें।

चाँदी (Silver) में भी खरीदारी की सलाह है। रेलिगेयर के अनुसार चाँदी को 36000 रुपये के आसपास खरीद कर 36670 और 37000 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 35800 रुपये का रखें।

तांबा (Copper) में आज बिकवाली की सलाह है। इसके मुताबिक तांबा को 407 रुपये के आसपास बेच कर 402.50-400 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 408.50 रुपये के ऊपर चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें।

जस्ता (Zinc) में आज खरीदारी की सलाह दी गयी है। इसके मुताबिक जस्ता को 136.50 के आसपास खरीद कर 138 रुपये और 139 रुपये का लक्ष्य रखें। लेकिन अगर कीमत 136 रुपये के नीचे चली जाये, तो सौदा काट लें।

एल्युमिनियम (Aluminum) में आज बिकवाली की राय है। इसके मुताबिक एल्युमिनियम को 118.20 रुपये के आसपास बेच कर 116 और 115 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 119 रुपये के ऊपर चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें। (शेयर मंथन, 26 दिसंबर 2014)