सोना (Gold), चाँदी (Silver) बेचें : रेलिगेयर (Religare)

रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) ने आज सोना (GOLD) में बिकवाली की सलाह दी है।

इसके मुताबिक सोना को 27110 रुपये के आसपास बेच कर 26640 रुपये और 26310 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 27270 रुपये का रखें यानी इसके ऊपर जाने पर सौदा काट कर निकल जायें।

चाँदी (Silver) में भी बिकवाली की सलाह है। रेलिगेयर के अनुसार चाँदी को 37460 रुपये के आसपास बेच कर 36720 और 36470 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 37850 रुपये का रखें।

तांबा (Copper) में आज बिकवाली की सलाह है। इसके मुताबिक तांबा को 390 रुपये से नीचे बेच कर 381-377 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 393 रुपये के ऊपर चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें।

जस्ता (Zinc) में आज बिकवाली की सलाह दी गयी है। इसके मुताबिक जस्ता को 135.70 के आसपास बेच कर 133.90 रुपये और 133 रुपये का लक्ष्य रखें। लेकिन अगर कीमत 136.80 रुपये के ऊपर चली जाये, तो सौदा काट लें।

एल्युमिनियम (Aluminum) में खरीदारी की राय है। इसके मुताबिक एल्युमिनियम को 113 रुपये के आसपास खरीद कर 115 और 115.70 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 112 रुपये के नीचे चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें। (शेयर मंथन, 09 जनवरी 2015)