कमजोर रुपये से सर्राफा को सहारा मिलने की उम्मीद - एसएमसी

रुपये के कमजोर होने के कारण घरेलू बाजार में सर्राफा की कीमतों में तेजी का रुझान रहने की संभावना है।
अमेरिका द्वारा चीन पर अतिरिक्त टैरिफ लगाये जाने की  खबरों के बाद निवेशकों की सावधनी के कारण पिछले कारोबार में सोने की कीमतों में 0.6% की गिरावट के बाद आज विश्व बाजार में सोने की कीमतो में मामूली बदलाव देखा जा रहा है। सोने की कीमतों को 30,700 रुपये के नजदीक बाधा और 30,300 रुपये के नजदीक सहारा रह सकता है, जबकि चांदी की कीमतों को 37,300 रुपये के नजदीक रुकावट और 36,500 रुपये के नजदीक सहारा रह सकता है।
कॉमेक्स में अप्रैल के बाद से सोने की कीमतों में लगभग 12.6% की गिरावट हुई है। विश्व स्तर पर बढ़ते व्यापारिक तनाव के बीच निवेशकों द्वारा डॉलर की खरीदारी किये जाने के कारण सोने की कीमतों पर दबाव पड़ रहा है। अमेरिकी कमोडिटी वायदा कारोबार आयोग के अनुसार 11 सितंबर को समाप्त हुए हफ्ते में हेज फंडों और मनी मैनेजरों ने सोना वायदा की कुल शॉर्ट पोजिशन में बढ़ोतरी की है। अगस्त में भारत का सोना आयात 92.62% बढ़कर 3.64 बिलियन डॉलर का हो गया है। (शेयर मंथन, 17 सितंबर 2018)