सर्राफा की कीमतों के सीमित दायरे में रहने की संभावना - एसएमसी

सर्राफा की कीमतों के सीमित दायरे में रहने की संभावना है।
हालाँकि उच्च स्तर पर इसमें मुनाफा वसूली हो सकती है। चीन और अमेरिका के बीच व्यापार युद्ध के कारण चीन की आर्थिक वृद्दि में धीमेपन की आशंका और राजनीतिक एवं आर्थिक अनिश्चितता के कारण आज सोने की कीमतों में तेजी देखी जा रही है। सोने की कीमतों को 32,300 रुपये के नजदीक रुकावट और 31,900 रुपये के करीब बाधा, जबकि चांदी की कीमतों को 39,300 रुपये के नजदीक सहारा और 38,700 के आस-पास अड़चन रह सकती है।
सितबंर में अमेरिकी मोटर वाहनों की बिक्री में उछाल के कारण थोक बिक्री में थोड़ी बढ़ोतरी हुई है। इस बीच यूरोपीय सेंट्रल बैंक अपनी बॉन्ड खरीद योजना को तीन महीने से कम समय में समाप्त करेगा और मौजूदा राजनीतिक एवं आर्थिक अनिश्चितता के बावजूद इसे आगे बढ़ाये जाने की संभावना नही हैं।
इटली की कैबिनेट ने यूरोपीय यूनियन के नियमों के अनुपालन में 2019 के विस्तारित बजट में कल्याण योजनाओं में खर्चो में बढ़ोतरी और अवकाश की उम्र में कमी को स्वीकार किया है। (शेयर मंथन, 16 अक्टूबर 2018)