सर्राफा की कीमतों के सीमित दायरे में रहने की संभावना - एसएमसी

सर्राफा की कीमतों के सीमित दायरे में रहने की संभावना है।

अमेरिकी आर्थिक आँकड़ों के कमजोर रहने के बाद डॉलर पर दबाव पड़ने और फेड अधिकारियों द्वारा वैश्विक अर्थव्यवस्था को लेकर सतर्कता पूर्ण बयान के कारण आज सोने की कीमतों में स्थिरता है। फेडरल रिजर्व अगले महीने ब्याज दरों में धीरे-धीरे बढ़ोतरी की दिशा में आगे बढ़ रहा है।
सोने की कीमतों को 31,000 रुपये के नजदीक बाधा और 30,700 रुपये के नजदीक सहारा, जबकि चाँदी की कीमतों को 37,200 रुपये के नजदीक रुकावट और 36,500 रुपये के नजदीक सहारा रह सकता है। विश्व में सोने के सबसे बड़े ईटीएफ एसपीडीआर गोल्ड ट्रस्ट की होल्डिंग 0.16% बढ़ कर 760.86 टन हो गयी है। रूस के वित्त मंत्रालय के अनुसार 2018 के पहले 8 महीने में रूस में 194.23 टन सोने का उत्पादन हुआ है, जबकि पिछले वर्ष समान अवधि में 193.58 रुपये टन सोने का उत्पादन हुआ था। (शेयर मंथन, 20 नवंबर 2018)