सीमित दायरे में रह सकती हैं सर्राफा की कीमतें - एसएमसी

सर्राफा की कीमतों के सीमित दायरे में रहने की संभावना है।

फेड द्वारा ब्याज दरों में फिर से बढ़ोतरी के आश्वासन के बाद डॉलर के मजबूत होने से कल के कारोबार में कॉमेक्स में सोने की कीमतों में लगभग दो हफ्ते के निचले स्तर पर गिरावट के बाद आज लगभग स्थिरता है। स्पॉट सोने की कीमतें 1,214.71 डॉलर पर स्थिर है, जबकि अमेरिकी सोना वायदा की कीमतें 1,214 डॉलर पर स्थिर हैं।
सोने की कीमतों को 30,600 रुपये के करीब बाधा और 30,300 रुपये के आसा-पास सहारा, जबकि चांदी की कीमतों को 36,300 रुपये के नजदीक बाधा और 35,500 रुपये के नजदीक सहारा रह सकता है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प ने फेड द्वारा ब्याज दरों में बढ़ोतरी को लेकर फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि फेड की सख्त नीतियों से अमेरिकी अर्थव्यवस्था को नुकसान हो सकता है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प द्वारा चीन के आयात पर फिर से 200 बिलियन डॉलर का टैरिफ लगाये जाने की घोषणा से तनाव गहरा गया है। लेकिन राष्ट्रपति ट्रम्प ने चीन के नेता के साथ होने वाली बातचीत के विकल्पों को खोले रखा है। (शेयर मंथन, 28 नवंबर 2018)