सर्राफा की कीमतों के सीमित दायरे में रहने की संभावना - एसएमसी

सर्राफा की कीमतों के सीमित दायरे में रहने की संभावना है।

चीन और अमेरिका द्वारा व्यापार विवाद को लेकर तनाव कम नही होने की आशंका के बाद प्रमुख करेंसियों के मुकाबले डॉलर के मजबूत होने के कारण सोने की कीमतों में स्थिरता देखी जा रही है। सोना (फरवरी) की कीमतों को 31,200 रुपये के नजदीक बाधा और 30,900 रुपये के नजदीक सहारा, चांदी (मार्च) की कीमतों को 37,800 रुपये के नजदीक रुकावट और 37,160 रुपये के नजदीक सहारा रह सकता है।
स्पॉट सोने की कीमतें कल के 1,241.86 डॉलर के स्तर से कम होकर आज 1,236.85 डॉलर पर पहुँच गयी हैं, जबकि वायदा कीमतें 0.4% की नरमी के साथ 1,241.4 डॉलर के स्तर पर कारोबार कर रही हैं। व्यापार विवाद को समाप्त करने के लिए अमेरिका चाहता है कि चीन तुरंत कार्यवाही करे, जिसमें ऑटो पर शुल्क कम करना, बौद्धिक संपदा की चोरी पर रोक शामिल है।
वहीं फेडरल रिजर्व के प्रमुख अधिकारी ने कहा है कि अमेरिका की बेहतर होती अर्थव्यवस्था को देखते हुए ब्याज दरों में बढ़ोतरी जारी रह सकती है। इस बीच फास्ट मार्केट के अनुसार 23-30 नवंबर के दौरान ईटीएफ निवेशकों ने काफी सावधनी से सोने की खरीदारी की है। (शेयर मंथन, 05 दिसंबर 2018)