सोने की कीमतों में दिख रही है बढ़त - एसएमसी

सर्राफा की कीमतों के सीमित दायरे में रहने की संभावना है।

चीन और अमेरिका द्वारा व्यापार विवाद को लेकर तनाव कम नही होने की आशंका के बाद प्रमुख करेंसियों के मुकाबले डॉलर के कमजोर होने के कारण सोने की कीमतों में थोड़ी बढ़त देखी जा रही है। सोने (फरवरी) की कीमतों को 31,300 रुपये के नजदीक बाधा और 30,800 रुपये के नजदीक सहारा, चांदी (मार्च) की कीमतों को 37,600 रुपये के नजदीक बाधा और 37,100 रुपये के नजदीक सहारा रह सकता है।
इस वर्ष प्रमुख करेंसियों के मुकाबले डॉलर में शानदार बढ़त दर्ज की गयी है, लेकिन अमेरिकी आर्थिक वृद्धि में धीमेपन की संभावना से 2019 में अमेरिकी डॉलर पर दबाव रह सकता है। फेडरल रिजर्व के अनुसार अमेरिकी मुद्रास्फीति पूरे देश में बढ़ रही है। इस बीच ब्रिटेन की प्रधनमंत्री टेरेसा मे का ब्रेक्जिट करार विरोधियों और सहयोगियों के निशाने पर है, क्योंकि सरकार द्वारा प्रकाशित कानूनी परामर्श के अनुसार इस करार से ब्रिटेन यूरोपीय यूनियन के जाल में अनिश्चित काल के लिए फँसा रह सकता है। (शेयर मंथन, 06 दिसंबर 2018)