सर्राफा में तेजी का रुझान - एसएमसी

सर्राफा की कीमतों में तेजी का रुझान रहने की संभावना है।

अमेरिकी रोजगार के निराशाजनक आँकड़ों के बाद फेड द्वारा ब्याज दरों में जल्दी ही बढ़ोतरी की संभावना के बाधित होने की आशंका से आज कॉमेक्स में सोने की कीमतें पाँच महीने के उच्च स्तर पर पहुँच गयी। सोने (फरवरी) की कीमतों को 31,900 रुपये के नजदीक बाधा और 31,400 रुपये के नजदीक सहारा, जबकि चांदी (मार्च) की कीमतों को 38,300 रुपये के नजदीक रुकावट और 37,700 रुपये के नजदीक सहारा रह सकता है।
चीन और अमेरिकी व्यापार विवाद के बरकरार रहने के कारण वैश्विक शेयर बाजारों में गिरावट हुई है, जबकि येन और यूरो के मुकाबले डॉलर में गिरावट हुई है। अमेरिकी फेड ने निकट भविष्य में ब्याज दरों में बढ़ोतरी का समर्थन किया है। विश्व में सोने के सबसे बड़े ईटीएफ एसपीडीआर गोल्ड ट्रस्ट की होल्डिंग 0.20% की बढ़ोतरी के साथ 759.73 टन हो गयी है। पिछले हफ्ते भारत में सोना एक महीने में पहली बार डिस्काउंट पर बिका है, क्योंकि घरेलू कीमतों में बढ़ोतरी के बाद आभूषण विक्रेताओं ने खरीदारी में कमी कर दी। (शेयर मंथन, 10 दिसंबर 2018)