डॉलर में मजबूती से एमसीएक्स (MCX)पर सोने-चाँदी में गिरावट

सोमवार को सोने-चाँदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है।

इसकी वजह यह है कि मंगलवार से अमेरिकी केंद्रीय बैंक की बैठक शुरू होने से पहले कारोबारी सावधानी बरत रहे हैं। वैश्विक आर्थिक विकास की चिंताओं की वजह से डॉलर की मांग बढ़ी है। इससे डॉलर में मजबूती आ गयी है। आमतौर पर जब भी डॉलर में मजबूती आती है, तो सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिलती है।
कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स पर गोल्ड फरवरी वायदा का भाव 105 रुपये या 0.34% की गिरावट के साथ 31,445 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था। वहीं, एमसीएक्स पर सिल्वर वायदा का भाव 127 रुपये 0.33% की गिरावट के साथ 37,927 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया है।
निवशकों की नजरें 18-19 दिसंबर को अमेरिकी केन्द्रीय बैंक की बैठक पर टिकी हुई हैं। बाजार को अमेरिकी केंद्रीय बैंक के ब्याज दरों में वृद्धि करने की उम्मीद है। (शेयर मंथन, 17 दिसंबर 2018)