डॉलर में कमजोरी से बढ़ी सोने की चमक - एसएमसी

सर्राफा की कीमतों के सीमित दायरे में रहने की संभावना है।

सोने की कीमतों में 31,520 रुपये के स्तर पर सहारा और 31,850 रुपये के स्तर पर अड़चन, चांदी की कीमतों में 38,195 रुपये के स्तर पर सहारा और 39,200 रुपये के स्तर पर बाधा रहने की संभावना है। शेयर बाजार में रिकवरी के समाप्त होने और डॉलर के कमजोर होने के कारण कॉमेक्स में सोने की कीमतों में बढ़त देखी जा रही है। वैश्विक आर्थिक वृद्धि में धीमेपन को लेकर चिंता और अमेरिका में राजनीतिक अस्थिरता के कारण भी कीमतों को मदद मिल रही है।
कॉमेक्स में सोने की कीमतें 0.5% की बढ़त के साथ 1,279.30 डॉलर पर कारोबार कर रही हैं। अमेरिकी शेयर बाजारों में फिर से गिरावट के कारण प्रमुख करेंसियों के मुकाबले डॉलर में भी 0.4% की गिरावट दर्ज की गयी है। अमेरिकी सरकार की आंशिक रुप से बंदी से भी सोने की कीमतों को मदद मिल रही है। विश्व में सोने के सबसे बड़े ईटीएफ एसपीडीआर गोल्ड ट्रस्ट की होल्डिंग कल 2.1% बढ़ गयी है, जो जुलाई 2016 के बाद एक दिन में सबसे अधिक बढ़त है। (शेयर मंथन, 28 दिसंबर 2018)