सोने की कीमतों में गिरावट, चाँदी ने 40,000 रुपये के स्तर को किया पार

ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार, रुपये के मुकाबले डॉलर में कमजोरी आने से लगातार तीन दिनों से बढ़ रही सोने की कीमतों पर विराम लग गया और शुक्रवार सोने की कीमत 145 रुपये घटकर 32,690 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गयी।

हालांकि, चाँदी में तेजी का रुख बरकरार रहा। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की ओर से माँग बढ़ने पर 440 रुपये की बढ़त के साथ चाँदी की कीमतें 40,000 रुपये के स्तर को पार कर 40,140 रुपये पर पहुँच गयीं।
व्यापारियों ने कहा कि रुपये की तुलना में कमजोर डॉलर और स्थानीय ज्वैलर्स की कमजोर मांग के कारण पीली धातु की कीमतों पर दबाव पड़ा। पिछले तीन दिनों में, सोने की कीमतों में कुल 565 रुपये की वृद्धि देखी गयी है।
दिल्ली में, 99.9% और 99.5% शुद्धता वाले सोने की कीमतें क्रमशः 145 रुपये घटकर 32,690 रुपये और 32,540 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गयी हैं।
चांदी तैयार 440 रुपये बढ़कर 40,140 रुपये प्रति किलोग्राम और साप्ताहिक आधारित डिलिवरी 71 रुपये की मामूली बढ़त के साथ 39,436 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुँच गयी। दूसरी ओर, चांदी के सिक्के लेवाल 76,000 रुपये और बिकवाल 77,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर अपरिवर्तित रहे। (शेयर मंथन, 04 जनवरी 2019)