सर्राफा में सुस्ती के संकेत - एसएमसी

सर्राफा की कीमतों के एक दायरे में कारोबार करने की संभावना है।

चीन और अमेरिका के बीच व्यापार युद्ध को लेकर हो रही वार्ता से करार की उम्मीद और अमेरिकी ब्याज दरों में बढ़ोतरी पर रोक की संभावना से आज सोने की कीमतों में स्थिरता है। लेकिन जोखिम उठाने की क्षमता में बढ़ोतरी के बाद सुरक्षित निवेश के लिए माँग कम हुई है। चीन और अमेरिका के बीच व्यापार युद्ध को लेकर हो रही वार्ता आज तीसरे दिन भी जारी है और अमेरिकी प्रतिनिधी ने कहा है कि अमेरिकी कृषि और एनर्जी कमोडिटीज की खरीद को लेकर अच्छे संकेत हैं।
इस बीच सोने की कीमतों को 31,500 रुपये पर सहारा रह सकता है और बढ़त पर 31,850 रुपये के करीब अड़चन, चांदी की कीमतों को 39,100 रुपये के आस-पास सहारे के साथ 39,550 रुपये के नजदीक बढ़त पर रोक लग सकती है। शेयर बाजारों में भारी उठा-पटक के दौरान अगस्त के मध्य में लगभग डेढ़ महीने के निचले स्तर पर पहुँची सोने की कीमतों में अब लगभग 11% की बढ़त दर्ज की जा चुकी है। वहीं ब्रिटिश प्रधनमंत्री टेरेसा मे को कल ब्रेक्जिट के मसले पर संसद में हार का सामना करना पड़ा है। (शेयर मंथन, 09 जनवरी 2019)