सर्राफा की कीमतों में तेजी का रुझान - एसएमसी

सर्राफा की कीमतों में तेजी का रुझान रहने की संभावना है।

फेड द्वारा इस वर्ष अमेरिकी ब्याज दरों में बढ़ोतरी पर रोक की संभावना से डॉलर के कमजोर होने के कारण आज सोने की कीमतें लगभग सात महीने के उच्च स्तर पर पहुँच गयी हैं। जबकि निवेशक अभी भी चीन और अमेरिका के बीच व्यापार युद्ध को लेकर हो रही वार्ता के फैसले का इंतजार कर रहे हैं। अमेरिकी प्रतिनिधी ने कहा है कि अमेरिकी कृषि और एनर्जी कमोडिटीज की खरीद को लेकर अच्छे संकेत हैं।
अमेरिकी फेडरल चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने कहा है कि केन्द्रीय बैंक ब्याज दरों को लेकर लचीला रुख और धैर्य बनाये रखेगा। फेड चेयरमैन ने कहा है कि केन्द्रीय बैंक आर्थिक धीमेपन को लेकर बाजार की चिंताओं और जोखिमों से पूरी तरह से अवगत है। सोने की कीमतों को 31,800 रुपये पर सहारा रह सकता है और 32,200 रुपये तक बढ़त दर्ज की जा सकती है, जबकि चांदी की कीमतों को 39,300 रुपये पर सहारा रह सकता है और 39,700 रुपये तक बढ़त दर्ज की जा सकती है।
विश्व में सोने के सबसे बड़े ईटीएफ एसपीडीआर की होल्डिंग 0.33% बढ़कर 799.18 टन हो गया है। (शेयर मंथन, 10 जनवरी 2019)