स्थानीय ज्वेलर्स की माँग बढ़ी, सोने के भाव 33,100 के पार

सोने के हाजिर भावों में सोमवार को तेजी देखी गयी। पिछले कुछ दिनों से सोने के हाजिर भाव में लगातार तेजी आ रही है।

दिल्ली के सर्राफा बाजार में आज सोना 225 रुपए की तेजी के साथ 33,100 रुपए के पार पहुँच गया। सोने के भावों में तेजी स्थानीय ज्वेलर्स की माँग बढ़ने के कारण आयी है।
चाँदी के भाव में 250 रुपए की तेजी देखी गयी और यह 40,100 रुपये प्रति किलो के पार पहुँच गयी। चाँदी में इंडस्ट्रियल यूनिट और सिक्का बनाने वालों की माँग आयी, जिससे भावों को बल मिला।
कारोबारियों के मुताबिक मजबूत वैश्विक संकतों ने सोने की तेजी में योगदान दिया और कमजोर रुपये के कारण भी सोने के भावों में तेजी को सहारा दिया।
अंतराष्ट्रीय स्तर पर सोने के भाव 1,290.22 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गये। चांदी का भाव भी 15.73 डॉलर प्रति औंस पर रहा। (शेयर मंथन, 14 जनवरी 2019)